Vande Mataram Song Lyrics In Hindi

Song Title: वन्दे मातरम् (Vande Mataram)
Movie: आनंद मठ (Anand Math)
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Bankim Chandra Chatterjee
Music: Hemant Kumar
Genre: Patriotic

Vande Mataram Song Lyrics In Hindi

वन्दे मातरम्

सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्

शस्यशामलां मातरम् ।

शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं

फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं

सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं

सुखदां वरदां मातरम् ।। १ ।।

वन्दे मातरम् ।

कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले

कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,

अबला केन मा एत बले ।

बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं

रिपुदलवारिणीं मातरम् ।। २ ।।

वन्दे मातरम् ।

तुमि विद्या, तुमि धर्म तुमि हृदि,

तुमि मर्म त्वं हि प्राणा:

शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति,

हृदये तुमि मा भक्ति,

तोमारई प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे मातरम् ।। ३ ।।

वन्दे मातरम् ।

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी

कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,

नमामि त्वाम् नमामि कमलां

अमलां अतुलां सुजलां सुफलां मातरम् ।। ४ ।।

वन्दे मातरम् ।

श्यामलां सरलां सुस्मितां

भूषितां धरणीं भरणीं मातरम् ।। ५ ।।

वन्दे मातरम् ।।

वंदे मातरम गीत के लेखक कौन हैं?
‘वंदे मातरम’ बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 1870 में लिखी गई थी जिसे उन्होंने अपने 1882 के बंगाली उपन्यास आनंदमठ में शामिल किया था।

क्या ‘वंदे मातरम’ एक राष्ट्रीय गीत है?
हां, 24 जनवरी 1950 को भारत के संविधान द्वारा इस गीत को भारत का ‘राष्ट्रीय गीत’ घोषित किया गया था।

लता मंगेशकर द्वारा गाए गए ‘वंदे मातरम’ गीत का संगीत किसने तैयार किया है?
इस गीत को फिल्म आनंद मठ में शामिल किया गया था और गीत का संगीत हेमंत कुमार ने तैयार किया था।

भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है?
‘वंदे मातरम’ भारत का राष्ट्रीय गीत है जिसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था।

वंदे मातरम गाने में कितना समय लगता है?
इस गीत को पूरा करने में लगभग 66 सेकंड लगते हैं अगर इसे उचित तरीके से गाया जाए।

 

Vande Mataram Song Lyrics In Hindi: Here is the lyrics of Vande Mataram Lyrics in Hindi which was penned by Bankimchandra Chatterji.

Leave a Comment